Delhi Weather Update : कुछ हद तक साफ हुई हवा, एक्यूआई 400 से नीचे आया

0
158
Delhi Weather Update : कुछ हद तक साफ हुई हवा, एक्यूआई 400 से नीचे आया
Delhi Weather Update : कुछ हद तक साफ हुई हवा, एक्यूआई 400 से नीचे आया

कई स्थानों पर अभी भी यह 400 के पार

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : प्रदूषण के बेहद खतरनाक दौर से गुजर रही दिल्ली के लिए गुरुवार को कुछ राहत रही। हवाओं के मामूली बदलाव के चलते वायु प्रदूषण में कुछ कमी आई। यह करीब आठ दिन बाद 400 से नीचे दर्ज किया गया। इसी के चलते दिल्ली का ओवरआल एक्यूआई 371 दर्ज किया गया। लेकिन बुरी बात यह रही की दिल्ली के कुछ हिस्से बेहद प्रदूषित रहे और यहां पर हवा में प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ज्यादा रहा।

इन हिस्सों में अभी भी एक्यूआई 400 पार

जिन हिस्सों में प्रदूषण के चलते एक्यूआई 400 से ज्यादा रहा उनमें जहांगीरपुरी, वजीरपुर, शादीपुर, बवाना, अशोक नगर, नेहरू नगर शामिल हैं। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। ऐसे में एक्यूआई 300 के पार ही बना रहेगा। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में परिवहन से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 17.757 फीसदी, कूड़ा जलने से 1.621 फीसदी व पराली के धुएं की हिस्सेदारी 17.372 फीसदी रही। बृहस्पतिवार को बवाना, अशोक विहार, जहांगीरपुरी समेत छह इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। साथ ही, 24 इलाकों में हवा बेहद खराब व एक में खराब रही।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग

लोगों को हो रही परेशानी

दूसरी तरफ पिछले एक सप्ताह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ज्यादा बना हुआ है। इससे एक तरफ जहां बच्चों व सांस रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों के सीने में जलन, सांस लेने में तकलीफ और ज्यादा देर तक खुले में रहने से आंखों में भी चुभन हो रही है। बुधवार को लगातार सातवें दिन हवा खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 रहा, जोकि गंभीर श्रेणी में है।

इसमें बुधवार के मुकाबले 41 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित दर्ज की गई। देश में दिल्ली तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि बृहस्पतिवार को भी हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार रह सकती है। वहीं, सुबह के समय धुंध के साथ स्मॉग छाए रहने की आशंका है।

पर्यावरण मंत्री कर चुके कृत्रिम बारिश की मांग

दिल्ली में बनी धुंए और कोहरे की परत को हटाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार कृत्रिम बारिश कराने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर संकट के समय केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही और उनके बार-बार लिखे पत्र का कोई जवाब नहीं दे रही।

ये भी पढ़ें : Latest Delhi News : 29 नवंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का षड्यंत्र : संजय सिंह