कहा, आज प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधाओं से लैस हैं सरकारी स्कूल

Punjab News Update (आज समाज), तरनतारन : पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन समस्या यह रही की प्रदेश की पुरानी सरकारों ने न तो युवा वर्ग पर ध्यान दिया और न ही राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर। इसका खामियाजा आज की पीढ़ी भुगत रही है। लेकिन आम आदमी सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही जहां प्रदेश की स्कूली शिक्षा पर ध्यान देते हुए स्कूलों के ढांचे पर ध्यान दिया वहीं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई। वे हलका पट्टी के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कराए गए कार्यों का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे।

सरकार ने शिक्षा क्रांति की शुरुआत की

भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के माध्यम से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को लगातार और अधिक मजबूत बना रही है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर हो रहा खर्च

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने के लिए बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा के लिए निर्धारित किया है, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारा जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिकता से भरपूर शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों को विदेशों में भेजकर प्रशिक्षण भी दिलाया गया, ताकि वे अपने तथा विदेशों के अध्ययन अनुभवों से विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दे सकें। इस अवसर पर चेयरमैन दिलबाग सिंह, डीईओ एलीमेंटरी एजुकेशन जगविंदर सिंह लहरी, हलका इंचार्ज जसविंदर सिंह, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन, बच्चों के माता-पिता, अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने 40.9 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशा तस्करी से जुड़े किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा : सौंद