संजीव कौशिक,रोहतक:
- आदमपुर में जन सम्पर्क करते हुए पोल खोल अभियान चालाया जाएगा
- सरकार की अनदेखी के चलते कर्मचारियों में भारी रोष, काली दिवाली मनाते हुए 23 अक्तूबर को आदमपुर में करेंगे विरोध प्रदर्शन – सुशील कुमार।
डिप्लोमा वैटरनरी एसोसिएशन हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा भवन, रोहतक में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान बिजेंद्र सिंह बैनीवाल एवं संचालन महासचिव रामफल राहड़ द्वारा किया गया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लांबा, महासचिव सतीश सेठी व राज्य आडिटर संदीप सांगवान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पशुपालन विभाग के महानिदेशक द्वारा अपनाए जा रहे दमनकारी कार्रवाईयों की घोर निन्दा करते हुए सरकार को चेताया कि यदि जल्द ही आंदोलनरत कर्मचारियों से बातचीत करते हुए समाधान नहीं किया गया तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इस मामले में बड़ा निर्णय लेंगे।
सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चालाया जाएगा
कर्मचारी नेता जयकुॅवार दहिया, जोगिंदर दलाल, जयबीर चहल, ओमप्रकाश कादयान, कामरेड रामकिशन ने बताया कि वीएलडीए कर्मचारियों एवं पशुपालकों की मांगों को लेकर पिछले चार महीनों से लगातार आंदोलन जारी है लेकिन अब तक पशुपालन विभाग के महानिदेशक, पशुपालन मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा न तो बातचीत की गई है और न ही समाधान। बल्कि विभाग के महानिदेशक द्वारा आंदोलनरत कर्मचारियों के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई की जा रही हैं जिनके खिलाफ़ कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी विभागीय दमनकारी आदेशों से डरेंगे नहीं बल्कि और अधिक आक्रोशित होकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी गांव, कस्बे और शहरों में आंदोलन के मांग मुद्दों को लेकर पर्चे बांटकर जन सम्पर्क करते हुए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा और 14 अक्तूबर को विभाग के जिला उप निदेशक कार्यालयों पर दोपहर बाद धरना प्रदर्शन करते हुए विभाग के दमनकारी आदेशों की प्रतियां जलाई जाएंगी। उसके बाद 23 अक्तूबर को आदमपुर में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन करते हुए काली दिवाली मनाई जाएगी और इस दौरान व्यापक स्तर पर जन सम्पर्क करते हुए विभाग एवं सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चालाया जाएगा।
बैठक को सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव जयकुॅवार दहिया, जिला कैसियर जोगिंदर दलाल, पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य प्रधान जयवीर चहल, भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान प्रीत सिंह, बलवान सिंह ,रिटायर कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव कामरेड रामकिशन ,जिला सचिव ओमप्रकाश कादयान सर्व कर्मचारी संघ कैंद्रिय कमेटी सदस्य जोगिंदर करौंथा आदि ने समर्थन किया।
बैठक में एसोसिएशन के नेता सुशील कुमार सुरेश कुमार परमवीर सिंह राकेश कुमार जसवीर सिंह कृष्ण कुमार बलवान नंदा राम हरी राम विजय कुमार अशोक कुमार प्रदीप कुमार ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
जारी कर्ता डॉ सुशील कुमार जिला प्रधान VLDA , एवं जयकुॅवार दहिया जिला सचिव सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा रोहतक।
ये भी पढ़ें : विमुक्त घुमंतु व अर्ध घुमंतु जाति की बस्तियों में लगाए जाएगे कैम्प, सरकार की योजनाओं का दिया जाएगा लाभ : कमल धीमान
ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार रादौर के लिए निर्धारित किए पोस्टर व बैनर लगाने के स्थान : जिला निर्वाचन अधिकारी