इशिका ठाकुर, लाडवा:
लाडवा के ठाकुरी देवी स्कूल के नजदीक श्री राम हनुमान रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला मंचन में भगवान राम का राजतिलक किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की।
अंतिम दिन हुआ श्रीराम का राजतिलक
गौरतलब है कि 26 सितंबर से चल रही रामलीला मंचन में भगवान राम के चरित्र का वर्णन करने वाले दृश्यों का मंचन किया गया व अंतिम दिन भगवान राम का राजतिलक करके उन्हें मुकुट पहनाया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान राम का राजतिलक किया व उन्हें मुकुट पहनाया। उन्होंने कहा कि लाडवा में 9 वर्ष बाद रामलीला के मंचन के लिए समिति बधाई की पात्र है, क्योंकि रामलीला का मंचन कोई आसान काम नहीं है। इसमें कई सारे कलाकारों की दिन रात की मेहनत लगती है व कलाकार का उसकी ओर से किये जा रहे पात्र में गहराई तक उतरना न केवल कठिन है। बल्कि अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यस्त होते हुए दोनों पात्र निभाना लगभग असंभव सा है, लेकिन फिर भी सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय का परिचय देते हुए जीवंत मंचन किया। जिसके लिए हर कलाकार व समिति सराहना के पात्र हैं।
निकाली गई कलाकारो की झांकियां
राजतिलक के बाद भगवान राम की आरती शहर की अंतर्राष्ट्रीय सामजिक संस्था रोटरी क्लब द्वारा की गई। जिसमें रोटरी क्लब के प्रधान विशाल मित्तल सहित क्लब के अनेक सदस्यों ने आरती में हिस्सा लिया। रोटरी क्लब के प्रधान विशाल मित्तल ने कहा कि रामलीला मंचन से न केवल भारतीय सभ्यता व संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। बल्कि ज्ञानवर्धन के साथ साथ उत्तम अभिनय करने व देखने का भी अवसर प्राप्त होता है । जो किसी साधारण इंसान के जीवन में नया मोड़ ला सकता है। समिति की तरफ से सभी अतिथियों को सम्मान पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। राजतिलक के अवसर पर भगवान राम व माता सीता की लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी व गुरु वशिष्ठ सहित दरबार की झांकी अत्यंत दर्शनीय रही। जिसमें दर्शकों ने भी भगवान राम की आरती कर नमन किया। मंचन के इस अंतिम दिवस पर समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से समिति के पदाधिकारियों व सभी कलाकारों को भी स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर डा. अशोक निर्मल, महेश गोसाईं, कुश गर्ग, सुशील गर्ग, जगमोहन शर्मा, राकेश गर्ग बबली, घनश्याम कम्बोज, नरेश गर्ग, इमना कटारिया, विकास सिंघल, दुर्गेश गोयल, अमित गुप्ता, भूपिन्द्र सिंह, सतपाल धीमान, शिव गुप्ता, अश्वनी चोपड़ा, विजु सैनी, अनिल मलिक, हेमंत सैनी, इशू कम्बोज, रणित कम्बोज, मिंटू कम्बोज, विशाल, सुमित सिंघल, शुभम, संकेत, सौरभ, सोमी, देवराज राजू, पारस आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : नौवें गुरु तेग़ बहादुर जी की याद में आज कैन्सर का फ़्री चेकअप कैम्प लगाया गया
ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला
ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार