महिला पुलिसकर्मी के यौन शोषण केस में महिला आयोग सख्त
डीजीपी से मांगी रिपोर्ट, जींद एसपी को किया तलब
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: एक आईपीएस अफसर द्वारा महिला पुलिस कर्मी के यौन शोषण को लेकर वायरल चिट्ठी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने डीजीपी को मामले की जांच के आदेश दिए है। फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी मामले की जांच कर रही है। अभी तक 19 पुलिस कर्मियों के बयान लिए जा चुके है। वहीं अब इस केस में हरियाणा महिला आयोग की भी एंट्री हो चुकी है। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। इतना ही नहीं रेनू भाटिया ने इस मामले मं निष्पक्ष जांच करने के लिए भी निर्देश दिए है। इसके अलावा जींद के एसपी को 30 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने के आदेश भी दिए है। महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया न्ने कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितने ही बड़े पद पर ही क्यों न हो बैठा हो।
यह भी पढ़ें : आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश