प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल के थाना कुंंजपुरा व ईआरवी की गाडी की टीम ने एक पिकअप गाडी चोरी होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरीशुदा पिकअप गाडी को बरामद किया और आरोपियो के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस सबंध में 7 जुलाई को सुबह के समय उप निरीक्षक ईलम सिंह थाना कुंजपुरा की अध्यक्षता में टीम अपराध रोेकथाम हेतु गांव जडौली में मौजूद थी। उसी समय टीम को ईआरवी गाडी 414 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी नम्बर पीबी-65-वी-2803 मार्का पिकअप चोरी की हुई गाडी है। जो यह नम्बर गाडी इस समय करनाल की तरफ से बडा गांव की तरफ आ रही है और इस गाडी का पीछा ईआरवी गाडी 414 भी कर रही है। इस गाडी के संबंध में ईआरवी गाडी 414 को सूचना प्राप्त हुई थी कि यह गाडी पंजाब के मोहाली से चोरी की गई है। इस गाडी में जीपीएस लगा हुआ है और इस समय गाडी की लोकेशन कुंजपुरा रोड नेवल की तरफ की आ रही है।
आरोपियों के कब्जे से गाडी में से एक देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टे, छह जिंदा कारतूस, एक मैगजीन व चोरीशुदा पिकअप गाडी बरामद
जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गाडी का पीछा करते हुए व गांव रिन्डल मोड के पास पिकअप गाडी को ओवरटेक करते हुए पिकअप गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर व ईआरवी गाडी पिकअप गाडी के पीछे लगाकर पिकअप गाडी को रूकवाया और गाडी में बैठे दो आरोपियों को काबू किया गया। जिन्होने पूछताछ में अपने नाम जुबेर पुत्र मुकरिम वासी थाना गंगोह उत्तर प्रदेश व दूसरे ने अपना नाम सचिन पुत्र चन्द्रभान वासी थाना नकुड उत्तर प्रदेश बतलाया। गाडी की तलाशी लेने पर गाडी में रखे एक पिट्ठू बैग में से एक देशी पिस्तौल व दो देशी कट्टे 315 बोर, एक मैगजीन व छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए व गाडी उपरोक्त को भी कब्जा पुलिस मे लिया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपुरा में धारा 379, 411 आईपीसी व 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी आदतन अपराधी
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई राकेश कुमार थाना कुंजपुरा को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश आरोपियों से पूछताछ में प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बीती रात ही उपरोक्त गाडी पंजाब के मोहाली से चोरी की थी। आरोपियों ने बताया कि मोहाली में वह अपने एक अन्य साथी से मिलने गए थे और एक बैग में हथियार अपने साथ ले गए थे। आते समय आरोपी उक्त गाडी को चोरी करके मौका से फरार हो गए थे। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। आरोपी जुबेर के खिलाफ पहले थाना गंगोह में एक मामला हत्या करने के प्रयास और आरोपी सचिन के खिलाफ पहले एक मामला लूट करने का थाना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में दर्ज है। दोनों आरोपी इन मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।