Father Murdered with Axe : कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
81
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

Aaj Samaj (आज समाज), Father Murdered with Axe,नीरज कौशिक ,महेंद्रगढ़:
कनीना के गांव दौंगड़ा अहीर में दिनांक 28 मार्च गुरुवार को बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता की हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक के बेटे रामपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने जांच में पता लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा–निर्देशानुसार आरोपित को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया। मामले में गठित पुलिस टीमों ने कल आरोपित धर्मपाल वासी दौंगड़ा अहीर को गिरफ्तार कर लिया, वारदात में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता रामपाल वासी गांव दौंगड़ा अहीर ने बताया कि वह तीन भाई अलग-अलग रहते हैं। उनकी जमीन नेशनल हाइवे 152-डी के अंतर्गत आ गई थी तो उसके पिता ने तीनों भाइयों के बीच बराबर रुपए बांट दिए थे। लेकिन उसका भाई धर्मपाल इस बात से नाराज था और वो उसके पिता से कई बार मारपीट भी कर चुका था। गुरुवार शाम को शिकायतकर्ता को सूचना मिली कि उसके पिता को किसी ने तेजधार हथियार से चोट मारी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे शक है कि उसके पिता की हत्या धर्मपाल ने की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : Property Tax : शनिवार व रविवार को खुलेंगे नगर निगम के काउंटर बकायादार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं अपना सम्पत्ति कर : अशोक कुमार

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त