प्रवीण वालिया, करनाल:
करनाल पुलिस के डिटैक्टीव स्टाफ इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल मलिक की अध्यक्षता में कार्य करते हुए उनकी टीम द्वारा एक चोरी के आरोपी को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। दिनांक 22.02.2023 की शाम को आरोपी के संबंध में सूचना मिलते ही मुख्य सिपाही बलराज सिंह के नेतृत्व में एक टीम को आरोपी को काबू करने के लिए रवाना किया गया।
बलराज सिंह व उनकी टीम ने दबीश देते हुए आवर्धन नहर पूल के पास ब्याना रोड़ इन्द्री से आरोपी सागर पुत्र कृष्ण लाल वासी नरूखेड़ी हाल इन्द्री, जिला करनाल को गिरफतार किया। प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदि है और अपनी नशे की पूर्ति के लिए ही उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी के कब्जे से पंखे की मोटर व एक टूलू पम्प किया बरामद
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 6.02.23 को दिन के समय वह गांव गढ़पूर खालसा के खेतों में बने फार्म में कुछ काम से गया था, जिस समय उसने देखा कि उनके स्टोर में काफी सामान पड़ा है और मालिक उस स्टोररूम को ताला भी नहीं लगाते हैं, जिसे आसानी से निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। जो उसने रात के समय मौका मिलते ही स्टोर के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपी के कब्जे से पंखे की मोटर व एक टूलू पम्प बरामद किया गया है, आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें –सांसद संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री आवास पर आमजन की मौके पर समस्याओं का किया निवारण
यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
Connect With Us: Twitter Facebook