प्रवीण वालिया, करनाल:
टाइल कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 11 मई को थाना इंद्री में मिली शिकायत में शिकायतकर्ता हिमांशु निवासी बुढनपुर ने बताया कि वह जय श्रीकृष्णा टाइल कंपनी में बतौर केयर पेकेट का काम करता है। इसमें रात के समय कोई अज्ञात आरोपी फैक्टरी से दो मोबाइल फोन, एक पानी की मोटर व पानी के दो कैम्पर चोरी करके मौका से फरार हो गया। इस संबंध में हिमांशु के ब्यान पर थाना इंद्री में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380,457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 20जुलाई को एएसआई हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अजय को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को नशा करके चोरी करने की बात का खुलासा किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में चोरी किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेजा गया।
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण वालिया,करनाल:
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी पुलिस ने काबू कर लिया है। बता दें कि 10/11 जुलाई 2021 की रात को आरोपी तेजिंद्र जिला करनाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चांदराम जिला करनाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई कृष्ण ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई की रात को चांदराम व आरोपी तेजिंद्र और उसके साथी एक साथ ही थे। जिसके बाद उसको करीब सुबह 1 बजे सूचना मिली की उसका भाई चांदराम पुराना बस अड्डा बल्ला गोली रोड की पेडियों पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिस पर इस संबंध में मृतक चांदराम के छोटे भाई कृष्ण मान के ब्यान पर थाना मुनक जिला करनाल में उपरोक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए 20जुलाई को थाना प्रबंधक मुनक उप निरीक्षक जगदीश सिंह व उनकी सहयोगी टीम द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी तेजिंद्र उर्फ टीनू पुत्र केहर सिंह को साक्ष्यों के आधार पर मुनक के एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया और एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आज आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक लाईसेंसी राईफल, वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाईकिल, एक लाईसेंसी पिस्तौल 32 बोर,आर्म्स लाईसेंस व आठ जिंदा रौंद बरामद किए गए। आरोपी को 22 जुलाई को जेल भेजा जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.