करनाल: स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
420

प्रवीण वालिया, घरौंडा/करनाल:
स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक  3जुलाई 2021 को भोल्लर पुत्र मोहम्मद निवासी जिला शामली उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी के साथ अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर करनाल से अपने गांव काबडोत उत्तर प्रदेश जा रहा था। जब वह नगंला मेघा मेरठ रोड से होते हुए लालुपुरा मोड पर पंहुचा तो उसी समय एक बाईक पर सवार दो अज्ञात आरोपी आये। बाईक सवार अज्ञात आरोपियों ने उसकी मोटरसाईकिल के आगे अपनी बाईक अड़ा दी और उनके साथ मारपीट करने लगे व आरोपी उनसे छीना छपटी की कोशिश करने लगे। रास्ते में अन्य लोगों को आते देख आरोपी मोटरसाईकिल लेकर मौका से फरार हो गए और आरोपी कोई भी सामान छीनने में नाकामयाब रहे।

इस संबंध में भोल्लर के ब्यान पर बाईक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना मधुबन में धारा 323,341,379ए,511 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई राजकुमार पुलिस चौकी मंगलौरा को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश टीम के सहयोग से वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी सुधीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव मंगलौरा थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।