Amritsar Crime News : एनआरआई पर फायरिंग के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
104
एनआरआई पर फायरिंग के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
एनआरआई पर फायरिंग के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर के गांव दबुर्जी निवासी एनआरआई सुखचैन सिंह पर घर में घुसकर शनिवार सुबह फायरिंग करने के आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात के आरोपियों को एक दिन में ही सलाखों के पीछे भेज दिया यह शब्द अमृतसर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ने पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए कहे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एनआरआई सुखचैन सिंह पर फायरिंग की वारदात दो परिवारों के बीच आपसी दुश्मनी के कारण हुई।

दोनों परिवार अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पंजाब के शूटरों को हायर किया था। दूसरा परिवार फिलहाल अभी अमेरिका में है, जो मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं। होशियापुर में रहने वाले परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वहीं एनआरआई पर फायरिंग करने वाले शूटरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने एनआरआई के परिवार के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

हमले के बाद शूटरों को अमेरिका से मिला पैसा

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एनआरआई पर हमला करने के बाद शूटरों को अमेरिका से रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इसकी जांच की जा रही है कि आरोपियों को कितने रुपये में टारगेट किलिंग करने के लिए कहा गया था। पुलिस जल्द मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी। एक महीने पहले अमेरिका से लौटे अमृतसर के दबुर्जी निवासी एनआरआई सुखचैन सिंह को शनिवार सुबह बाइक पर आए दो बदमाशों ने घर में घुसकर गालियां मारी थी। इससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया किया गया है।