प्रवीण वालिया, करनाल, 4 मार्च :
करनाल पुलिस की स्पैशल यूनिट असंध इन्चार्ज उप-निरीक्षक ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम ने थाना असंध क्षेत्र में रात के समय ट्रांसफार्मर चोरी की करीब तीन दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।
14.2 किलोग्राम तांबा तार व एक कोरोला गाड़ी की बरामद
उनकी टीम द्वारा दिनांक 27.02.2023 को थाना असंध में दर्ज एक मुकदमें में दो आरोपीयों मिठ्ठू पुत्र बलवान वासी गांव थल, थाना असंध जिला करनाल और दीपक उर्फ मिठ्ठू पुत्र सियाराम वासी गांव कहसुन थाना उचाना जिला जींद को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया और दौराने रिमांड हुई पूछताछ के आधार पर स्पैशल स्टाफ की टीम द्वारा दिनांक 2 मार्च 2023 को आरोपीयों के एक अन्य साथी आरोपी अनिल पुत्र कृष्ण लाल वासी थल थाना असंध जिला करनाल को गांव खेड़ी सर्फली से गिरफतार किया गया। जो आरोपीयों के कब्जे से उपरोक्त मामले में 14.2 किलोग्राम तांबा तार व एक कोरोला गाड़ी बरामद की गई।
इस संबंध में स्पैशल स्टाफ इन्चार्ज उप-निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि आरोपीयों द्वारा थाना असंध क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के खेतों में रात करीब एक से तीन बजे के बीच जाकर ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई काटकर, उन्हें निचे गिराया जाता था और फिर उन्हें खोलकर उनके अंदर से तांबा क्वाईल, तांबा पत्तियां व तारें निकाल लेते थे। उन्होंनें बताया कि आरोपीयों द्वारा चोरी के इस सामान में से कुछ सामान राह चलते कबाड़ियों को बेचा गया था और ज्यादातर सामान को वह लोग बांधकर ट्रेन में रखकर बोम्बे ले गए और वहां कबाड़ी को बेच दिया। ऋषिपाल सिंह ने बताया कि बोम्बे में आरोपी मिठ्ठू की ससुराल है और कुछ समय पहले वह अपने ससुराल में काफी दिनों तक रहा भी है। जिससे उसे वहां के संबंध में सारी जानकारी पहले से थी।
सात से आठ ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा
जिसके कारण उन्होंने आसानी से चोरी का माल वहां बेच दिया। इनसे अलग आरोपियों द्वारा जींद क्षेत्र की भी करीब सात से आठ ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है। उन्होंनें बताया कि आरोपी अनिल के खिलाफ पहले भी 2011 में थाना असंध में कार चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आज सभी आरोपीयों को माननीय अदालत के समक्ष पेश करके अन्य मामलों में भी पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व दौराने रिमांड चोरीशुदा सामान बरामद किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मामलों में भी आरोपियों की संख्या का पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें :घरौंडा की खूनी पुलिया को मिलेगा रेलवे अंडरपास का स्वरूप
यह भी पढ़ें : सरदार तरलोचन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखे ढंग से प्रदर्शन
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण
Connect With Us: Twitter Facebook