राज चौधरी, पठानकोट:
पुलिस हिरासत से फरार हुए चोरी के आरोपित अनिल कुमार को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपित पर मामला दर्ज कर  गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया   है ।
जानकारी देते थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि बीती 19 तारीख को नरोट जयमल सिंह निवासी अनिल कुमार को पुलिस की ओर से चोरी के मोबाइल सहित उस समय काबू किया था। जब वह चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में जा रहा था, पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस की ओर से उस पर मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश करें 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया था। रिमांड के दौरान ही वह पुलिस स्टेशन से शौचालय जाने के बहाने सुबह 5 बजे हवालात से बाहर निकला था। इसी दौरान वह पुलिस स्टेशन की दीवार फांद कर फरार हो गया था जिसे पुलिस कर्मचारियों की ओर से 33 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जम्मू काश्मीर की   सीमा से दोबारा काबू कर लिया था ।
आज जिसे अब जेल भेज दिया गया है