The accusation that the Indian Army used cluster bombs are false- Army: भारतीय सेना द्वारा क्लस्टर बम का इस्तेमाल करने का आरोप झूठा-सेना

0
291

जम्मू। पाकिस्तानी सेना हमेशा कवर फायर कर आतंकियों को भारत में प्रवेश करने में मदद करती रही है। कुछ दिनों से लगातार सीमा पर जबरदस्त फायरिंग पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही है। पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकियों को सीमा पर घुसपैठ की कोशिश करा रही है। पाकिस्तानी आर्मी मोर्टार शेलिंग भी कर रही हैं। भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी का करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तानी सेना का यह आरोप कि उनपर क्लस्टर बम से भारत द्वारा हमला किया या है पूरी तरह से झूठा और निराधार है। केंद्र सरकार आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और सेना अपना आपरेशन आॅल आउट चला रही है। घाटी में छिपे आतंकियों को सेना एक के बाद एक मौत के घाट उतार रही है। इसी से बौखलाए आतंकी संगठन बड़ी वारदात को अंजाम देने की जुगत में हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भारत में घुसपैठ के लिए 100 से अधिक आतंकियों को तैयार किया गया है जो सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए अपने साथियों का बदल लेने को तैयार है।