मॉडर्न स्कूल में चल रही 21वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

0
343
The 21st two -day annual sports competition concludes at Modern School

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • खेलों के बिना विद्यार्थियों का पूर्ण विकास संभव नहींः पारूल राव
  • रानी लक्ष्मीबाई हाउस बनी ओवरऑल चैम्पियन, ट्राफी पर जमाया कब्ज
  • अध्यापकों की 100 मीटर दौड में चेयरमैन ने पाया प्रथम स्थान

मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में चल रही 21वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी पारूल राव मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर हुक्मसिंह तंवर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने की। समापन अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल प्रैस प्रवक्ता सतेंद्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर लड़कों के सीनियर वर्ग में कबड़ी, खो-खो, वॉलीबॉल, लॉग जम्प, हाई जम्प, लड़कियों के सीनियर व जूनियर वर्ग में कबड़ी, खो-खो, नीडल रेस, अध्यापिकाओं की रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर रेस, अध्यापकों की रस्साकसी व वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले खेले गए।

जीवन में खेलों का भी बहुत महत्व है

इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि पारूल राव ने कहा कि अच्छे भविष्य और बेहतर केरियर के लिए पढ़ाई का जितना महत्व है, उतना ही महत्व बेहतर जीवन के लिए खेलों का भी है। आजकल हमारे भी देश में खेलों का महत्व पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अब स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। लेकिन कोई व्यक्ति अचानक ही खेल खेलना शुरू नहीं करता है बल्कि वह अपने विद्यार्थी जीवन से प्रेरित होकर और निरंतर अभ्यास से ही एक दिन खेल में कुछ बड़ा करता है।

इस मौके पर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए स्कूल के चेयरमैन सतन सिंह ने कहा कि प्रगतिशील और आधुनिक बनने के दौड़ में हम अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। खेल का महत्व जैसे हम भूलते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स तक ही सीमित रहने लगे है। परंतु खेल के बिना बच्चों की पूर्ण रूप से ग्रोथ नहीं हो सकती इसलिए हमें अपनी नियमित दिनचर्या में किसी ना किसी खेल को अवश्य शामिल करना चाहिए।

ये रहे विजेता

खेलों के परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए स्कोरर की भूमिका निभा रहे प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि लड़कों की 100 मीटर के रेस में अमन ने प्रथम, लड़कों की 1600 मीटर रेस में हिमांशु ने प्रथम, लड़कियों की 400 मीटर की रेस में शिवानी ने प्रथम, लड़कियों के सीनियर मुकाबले में रानी लक्ष्मीबाई व कल्पना चावला हाउस के बीच हुए कबड़ी के फाइनल मुकाबले में कल्पना चावला हाउस ने रानी लक्ष्मीबाई हाउस को पटकनी दी वहीं लड़कों के खो-खो मुकाबले में कल्पना चावला हाउस ने रानी लक्ष्मीबाई हाउस को हराया। जुनियर लड़कों के कबड़ी के मुकाबले में राव तुलाराम हाउस ने रानी लक्ष्मीबाई हाउस को हराया। लड़कियों के मुकाबले में कल्पना चावला हाउस ने महाराणा प्रताप हाउस को हराया। लड़कियों के जूनियर खो-खो मुकाबले में राव तुलाराम हाउस ने रानी लक्ष्मीबाई हाउस को हराया। लड़कों के बॉलीबाल के मुकाबले में महाराणा प्रताप हाउस ने कल्पना चावला हाउस को हराया। सीनियर वर्ग में आयोजित कबड़ी के फाइनल मुकाबले में राव तुलाराम हाउस ने रानी लक्ष्मीबाई हाउस को पटखनी दी। अध्यापकों की 100 मीटर की दौड में विद्यालय के चेयरमैन सतन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कल्पना चावला हाउस की टीम ने सभी खेलों में 80 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया करते हुए स्कूल में पहुंचने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ अन्य अतिथिगण भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : भिवानी के लोहारू कस्बे में इजरायल के सहयोग से बनेगा खजूर एक्सीलेंस सेंटर

Connect With Us: Twitter Facebook