Thanksgiving day ‘Donald Trump reaches his soldiers: थैक्सगीविंग डे’ अपने सैनिको के पास पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

0
234

बाग्राम (अफगानिस्तान)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक ही ‘थैंक्सगीविंग डे’ अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों के पास पहुंच गए। उन्होंने सैनिकों के साथ छुट्टियां मनार्इं। वह बिन किसी पूर्व सूचना के गुरुवार को अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने काबुल के बाहर बाग्राम एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सैनिकों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को भोजन भी परोसा। वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका ने तालिबान विद्रोहियों के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”तालिबान एक समझौता करना चाहता है तथा हम उनके साथ बैठक कर रहे हैं और हम कह रहे हैं कि संघर्ष विराम होना चाहिए और वे संघर्ष विराम नहीं करना चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम करना चाहते हैं।