नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारतीय जनता पार्टी महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष कंवर सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि महेंद्रगढ़ उपमंडल में पानी की कमी और जमीन के गिरते भू जल स्तर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ जिले को लगभग 30 करोड़ों रुपए की परियोजना की मंजूरी दी है। जिस से इस सुखाग्रस्त और रेतीली भूमि को नया जीवन मिलेगा। इस परियोजना की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी बधाई के पात्र है और मैं उनका हार्दिक धन्यवाद करता हूं।

कंवर सिंह यादव ने बताया कि इस परियोजना की स्वीकृति मिलने पर महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी में और अधिक पानी आएगा। इस योजना के अंतर्गत पुराने व जर्जर हो चुके पम्प, मोटर और लिफ्टिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा । जिससे नहरी पानी को अंतिम टेल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

पानी की क्षमता को किया जाएगा 130 क्यूसिक से बढ़ाकर 175 क्यूसिक

इस योजना से महेंद्रगढ़ उपमंडल के गांव गुलावला, कुकसी, नांगल सिरोही, जोनावास, निहालावास, पल्ह, पाल, गड़ानिया, बैरावास, खेड़की, निम्बी, छाजियावास, दुलोठ अहीर, बलायचा, सोहला, ढाढोत, जेरपूर, ऊष्मापुर, राजावास, नांगल माला, मांडोला, खातोदडा, खातोद आदि गांवों को सीधा फायदा होने वाला है।

इस योजना में नहरों में पानी की क्षमता को 130 क्यूसिक से बढ़ाकर 175 क्यूसिक किया जाएगा । जिससे अन्तिम टेल तक नहर में पानी पहुंचेगा और बरसात के समय नहरी पानी को रिचार्ज के लिए नदियों में भी छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही गावों में पंचायती भूमि में बने नए और पुराने जोहड़ों को पानी से भरा जाएगा। गावों में नए जोहड़ो का निर्माण भी इस योजना के तहत किए जाएंगे । जिससे भूजल स्तर में काफी सुधार होगा और डार्क जोन घोषित हो चुके इन गांवों को जल स्तर में काफी सुधार आएगा। जो किसान के लिए वरदान साबित होगा। कंवर सिंह यादव ने बताया कि इस योजना में विशेष सहयोग नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह का रहा।

ये भी पढ़ें : कुरहावटा में बाबा भीखमदास जी का विशाल मेला 23 को

ये भी पढ़ें : गोमाता में होता है देवी देवताओं का वास :- एसडीएम हर्षित कुमार

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook