थैंक्यू डीसी साहब हमें घर पर ही सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए

0
203
Thank you DC sir please provide us the accessories at home

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर पर व्हील चेयर, चश्मा, कान की मशीन, छडी, बैल्ट उपलब्ध

थैंक्यू डीसी साहब आपने हमें घर पर ही व्हील चेयर, कान की मशीन और चश्में उपलब्ध करवाएं। यह कहना है नांगल चौधरी के गांव दौखेरा एंव आस-पास के उन वरिष्ठ नागरिक जनों का जिनकी उम्र 80 साल से ऊपर पर है और जो चल फिर नहीं सकते थे जो 17 तारीख को सभागार में नहीं पहुंच पाए थे। दरअसल कुछ दिन पहले उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने सचिव रेडक्रास श्याम सुन्दर को निर्देश दिए थे कि जो वरिष्ठ नागरिक बीमार है, बैड पर है तथा चलने फिरने में उन्हे दिक्कत है। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को घर जाकर उपकरण उपलब्ध करवाएं।

सभी ने कहा थैंक्यू डीसी साहब

रेडक्रास सचिव ने रेडक्रास भवन में प्रथम चरण में नांगल चौधरी खंड की सूची तैयार की और 15 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर के निर्देश पर व्हील चेयर, चश्मा, कान की मशीन, छडी, बैल्ट उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि गांव में ज्यों ही रेडक्रास टीम वरिष्ठ एवं दिव्यांग जन के घर सामान लेकर पहुंची तो वरिष्ठ नागरिकजनों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी ने कहा थैंक्यू डीसी साहब।

नागरिक जन ने रेडक्रास का आभार भी व्यक्त किया

इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिक जन ने रेडक्रास का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि यह पहली बार हुआ है कि उन्हे घर पर जिला प्रशासन ने उपकरण उपलब्ध करवाएं हैं। रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिक जनों को कान की मशीन आदि के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि रेडक्रास सदैव वरिष्ठ नागरिक जन की सेवा के लिए तैयार हैं।

इस अवसर पर रेडक्रास की लाईफ मैम्बर सरिता जांगडा सहित रेडक्रास स्वंय सेवक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : नैतिक मूल्यों की शिक्षा बच्चों को देशभक्ति, संस्कृति एवं संस्कार का पाठ सिखाती है : विपिन कुमार शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook