Aaj Samaj (आज समाज),Thandai In Summer Season,नई दिल्ली : ठंडाई के सेवन से ना केवल शरीर को ठंडा रखा जा सकता है बल्कि गर्मियों में ठंडी ठंडी ठंडाई मूड को फ्रेश भी कर देती है, गर्मियों में अक्सर लोग ठंडी चीजों का सेवन करते हैं. उनके मन बार-बार ठंडी चीजों की तरफ भागता है. इन्हीं चीजों में से एक है ठंडाई तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि ठंडाई कैसे बनाई जाए?
सामग्री
- खरबूजे के बीज
- चीनी – 1/4 कप
- गुलाब सिरप – 2 टेबल स्पून
- गुलाब की पंखुड़ियां – 2 टेबल स्पून
- दूध – 1 लीटर
- खसखस – 1 टेबल स्पून
- सौफ – 1/2 टेबल स्पून
- काजू – 2 टेबल स्पून
- बादाम – 2 टेबल स्पून
- पिस्ता – 2 टेबल स्पून
- कालीमिर्च के दाने -10 टी स्पून
- इलाइची के दाने – 10-12
कैसे बनाएं
सबसे पहले आप बादाम, खरबूजे के बीज, खसखस, पिस्ता गिरी, इलायची, काली मिर्च के दाने, गुलाब की पंखुड़ियां, काजू आदि को पानी में भिगोएं और उसके बाद इन सभी चीजों को पीसकर पेस्ट तैयार करें.
अब एक पैन में दूध को उबालें और अच्छे से पकाएं. पके हुए दूध में चीनी डालें और फिर थोड़ी देर चलाएं. दूध को चलाने के बाद बने पेस्ट को दूध में डालें. अब दूध की गैस बंद कर दें और दूध को ठंडा होने दें. अब इसमें रोज सीरम डालें और फ्रिज में 4 से 5 घंटे तक ठंडे होने के लिए रख दें. अब एक गिलास में ठंडाई करके उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को डालें और ठंडी-ठंडी ठंडाई का लुफ्त उठाएं.
- Tips To Protect Children From Heat: गर्मियों के मौसम में बच्चों की ऐसे करें देखभाल, अपनाएं ये आसान उपाय
- Drug Free Abhiyan: अनाज मंडी कलायत व अन्य बस्तियों में नशा ना करने बारे किया जागरूक
- Special Lok Adalat: सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन