Thailand में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 23 लोगों की मौत

0
214
Thailand
बैंकॉक से लगभग 60 मील दूर सुफान बुरी प्रांत में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद खाली पड़े धान के खेत में उठता धुएं का गुबार।

Aaj Samaj (आज समाज), Thailand, बैंकाक: थाईलैंड में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। घटना राजधानी बैंकॉक से लगभग 60 मील दूर सुफान बुरी प्रांत की है। बचावकर्मियों के अनुसार कोई व्यक्ति जीवित नहीं बचा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों में घटना के दौरान खाली पड़े धान के खेत में धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है।

विस्फोट के कारणों का नहीं चल सका पता

सुफान बुरी प्रांत के गवर्नर नट्टापत सुवनप्रतीप ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, हमें ईओडी टीम से रिपोर्ट मिली है कि पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के कारण 23 लोग मारे गए हैं। विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। उन्होंने यह भी बताया कि पटाखा फैक्ट्री वैध तरीके से चल रही थी और कंपनी के पास वैध लाइसेंस भी है।

स्विट्जरलैंड दौरे पर थे पीएम श्रीत्था थाविसिन

थाइलैंड के प्रधानमंत्री श्रीत्था थाविसिन स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच में शरीक होने के पहुंचे थे। वहां के पीएमओ की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया कि पीएम श्रीत्था थाविसिन को क्षेत्रीय पुलिस कमांडर ने फोन पर मामले के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि विस्फोट के समय कारखाने में 20 से 30 कर्मचारी थे और उनमें से कोई भी जिंदा नहीं मिला।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला कि नवंबर 2022 में भी कारखाने में विस्फोट हुआ था और एक व्यक्ति की जान गई थी। अगस्त 2023 में भी नाराथिवाट प्रांत में पटाखा गोदाम में बड़ा धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook