Thailand: बस में आग लगने से 25 स्टूडेंट्स की जलकर मौत, कुछ झुलसे

0
16
Thailand: बस में आग लगने से 25 स्टूडेंट्स की जलकर मौत, कुछ झुलसे
Thailand: बस में आग लगने से 25 स्टूडेंट्स की जलकर मौत, कुछ झुलसे

Thailand Fire News, (आज समाज), बैंकाक: थाइलैंड में आज एक बड़ा हादसा हो गया। एक स्कूल बस में भीषण आग लगने से 25 छात्रों की जलकर मौत हो गई और कुछ झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 से ज्यादा लोग सवार थे। 15 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं।  देश के गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने कहा कि बचावकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद भी उनका बस के अंदर जाना बेहद मुश्किल था, क्योंकि यह बहुत ज्यादा गर्म थी।

यह भी पढ़ें :  Supreme Court: अवैध मंदिर बना हो या दरगाह, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए हटाना जरूरी

स्कूल ट्रिप से लौट रही थी बस

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राजधानी बैंकॉक के खू खोट इलाके में आज दोपहर करीब साढ़े 12 बज यह हादसा हुआ। बस ट्रिप से लौट रही थी। बचावकर्मी बाकी बच्चों को बस से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। थाइलैंड के परिवहन मंत्री के अनुसार बस सीएनजी से चल रही थी।

टायर फटना बताया जा रहा हादसे कारण

मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने के कारण आग लगी है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार बस में 3-15 साल के बच्चे सवार थे। साथ में बच्चों के पांच अध्यापक भी सवार थे। हादसे के बाद से बस चालक फरार है। उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा की प्रतिक्रिया 

थाइलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने परिवहन मंत्री को हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने बताया कि बस गर्म होने के कारण हादसे के काफी टाइम बाद तक शव बस के अंदर ही थे। मृतकों की अभी पहचान होना बाकी है।

यह भी पढ़ें : Britain Former PM Tony Blair: अमेरिका व चीन के बाद भारत बनेगा तीसरी महाशक्ति