Thackeray rule in Maharashtra, Uddhav Thackeray sworn in as Chief Minister: महाराष्ट्र में अब ठाकरे राज, उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
431

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में दशकों से सक्रीय शिवसेना के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। ठाकरे परिवार के सर आज महाराष्ट्र का ताज आया। गुरुवार की शाम शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने महाराष्टÑ के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। उद्धव ठाकरे को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद उद्धव ने जनता का अभिवादन किया। मंच पर ही माथा टेका और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि उद्धव ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं। उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने ली मंत्री पद की शपथ ली उनके बाद महाराष्ट्र में विधान परिषद के सदस्य सुभाष देसाई और एनसीपी के जयंत पाटिल ने ली शपथ। कांग्रेस के नितिन राउत और बाला साहेब थोराट ने भी मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी के छगन भुजबल ने ली उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री पद की शपथ। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी अपने बेटे के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं पहुंचे। उनकी ओर से पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे को बधाई दी गई और समारोह पहुंचने में असमर्थता की बात भी लिखी। शपथ समारोह में पहुंच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे भी पहुंचे। जल्द ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी शिवाजी पार्क पहुंचे।