ग्रेटर नोएडा में 13 दिसंबर से टेक्‍सटाइल फेयर, पौने चार लाख तक मिलेगी सब्सिडी

0
137
Textile fair in Greater Noida from 13th December subsidy up to Rs. 4 lakhs will be available
Textile fair in Greater Noida from 13th December subsidy up to Rs. 4 lakhs will be available
– पानीपत के निर्यातकों एवं घरेलू कारोबारियों में फेयर को लेकर उत्साह, प्रदेश सरकार की तरफ से चार दिवसीय प्रदर्शनी के लिए विमान टिकट एवं अन्‍य सुविधाएं निशुल्क
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: टेक्सटाइल उद्यमियों के लिए यह काम की खबर है। ग्रेटर नोएडा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक टेक्‍सटाइल फेयर लगने जा रहा है। इस फेयर में पौने चार लाख तक कारोबारियों को सब्सिडी मिल सकती है। हरियाणा सरकार ने भी इस संबंध में एमएसएमई के जिला निदेशकों को पत्र लिखकर सभी औद्योगिक एसोसिएशन एवं यूनिटों को सूचित करने के लिए कह दिया है। होम डेकोर, गिफ्ट एवं हाउस वेयर का यह 14वां एडिशन है, जिसमें देशभर के छोटे कारोबारी पहुंचेंगे। चूंकि पानीपत में इन्‍हीं का उत्पादन होता है, इससे यहां के उद्यमियों का बड़े  आर्डर मिलने की उम्मीद होती है। पानीपत के निर्यातक एवं घरेलू कारोबारियों ने अभी से नए डिजाइन एवं उत्पादन बनाने शुरू कर दिए हैं। इंडिया एक्‍सपो सेंटर के हॉल नंबर 9, 10, 14 और 15 में यह फेयर लगेगा।

 

Textile fair in Greater Noida from 13th December subsidy up to Rs. 4 lakhs will be available
Textile fair in Greater Noida from 13th December subsidy up to Rs. 4 lakhs will be available

पानीपत में निर्यातक रोजाना नए डिजाइन बना रहे हैं

यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी के चेयरमैन निर्यातक रमन छाबड़ा का कहना है कि टेक्‍सटाइल कारोबारियों के लिए इस तरह के फेयर बेहद उपयोगी होते हैं। नए लोग तो साथ आते ही हैं, साथ ही डिजाइन पर भी काम होने लगता है। पानीपत में निर्यातक रोजाना नए डिजाइन बना रहे हैं। निर्यातक अब अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, भारत में भी अपना उत्‍पाद बेच रहे हैं। बड़े चेन स्‍टोर तक पानीपत के निर्यातकों का उत्‍पाद पहुंच रहा है। इस पहलू से ग्रेटर नोएडा में लगने वाला एचजीएच फेयर उद्यमियों के लिए एक अवसर लेकर ही आता है। टेक्‍सजोन इन्‍फोरमेशन सर्विस कंपनी के रीजनल निदेशक शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार की मार्केट डेवलपमेंट असिस्‍टेंट (एमडीए) स्‍कीम के तहत सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी हरियाणा की सभी माइक्रो एवं स्मॉल यूनिट पर लागू होती है। इसके तहत 75 प्रतिशत तक राशि वापस मिल जाती है। फेयर में स्पेस, ट्रांसपोर्ट, डिस्प्ले मटेरियल, स्‍टैंड पर सब्सिडी है। विमान से अगर आप जाते हैं तो इकॉनमी क्लास में दो टिकट दिए जाएंगे।

समय-समय पर इस तरह के फेयर लगते रहने चाहिए

पानीपत में थ्रीडी बेडशीट बनाने वाले राजेश परुथी का कहना है कि हरियाणा सरकार की यह सब्सिडी कारोबारियों का उत्साह बढ़ाती है। समय-समय पर इस तरह के फेयर लगते रहने चाहिए। पानीपत के बड़े पैमाने पर पोलर एवं मिंक कंबल का उत्पादन किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में देशभर के कारोबारियों को यहां का उत्पादन दिखाया जा सकता है। कंबल में काफी प्रयोग हो रहे हैं। चीन को भी इस मामले में पानीपत ने पीछे कर दिया है। अब चीन से पोलर कंबल नहीं मंगाए जाते। पानीपत के उद्यमियों को अगर ऑर्डर मिलते हैं तो समग्र विकास होता है।

चार सौ स्‍टॉल होंगे

चार दिवसीय इस प्रदर्शनी में चार सौ स्टॉल लगाए जाएंगे। खास बात ये है कि हरियाणा के साथ ही यूपी व अन्‍य राज्‍यों से भी कारोबारी यहां पर स्टॉल लगा रहे हैं। देशभर के उत्‍पादों को एक ही जगह पर देखा जा सकेगा। शिवकुमार गुप्ता का कहना है कि देश के 560 शहरों एवं कस्बों के चालीस हजार ग्राहक यहां पहुंचेंगे।