राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब सदस्यों की ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबरोल नगर के 40 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। अध्यक्ष राजीव खोसला, पीआरओ नरेंद्र महाजन एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा हेतु कार्य करना है। जिसके चलते उनके द्वारा समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा बच्चों की शिक्षा पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है, जिसके चलते आज सरकारी स्कूल के बच्चों को लिखित सामग्री वितरित की गई है। आगे भी वह बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाने के इन प्रोजेक्टों पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट को किसी भी जरूरतमंद के बारे में पता चलने पर वह उनकी मदद करने हेतु आगे कदम जरूर बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, जिला पीआरओ संजीव गुप्ता, डाक्टर एम. एल अत्री, डाक्टर तरसेम सिंह, अवतार अबरोल, शरणजीत सिंह, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा आदि उपस्थित थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.