हरियाणा में कोरोना फैलने के दौरान 1604 जमाती लौटे हैं, इनमें से 1200 लोगों के सैंपल जांच के भेजे गए थे जिनमें से 989 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो कि राहत वाली बात रही। इसको लेकर हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने बताया कि अब तक प्रदेश में सामने आए 184 केसिज में से 110 तो अकेले जमातियों के हैं। 104 केसिज की रिपोर्ट फिलहाल आनी है। बचे हुए करीब 400 जमातियों के सैंपल अभी जांच के लिए लैब भेजे जाने हैं जिसको लेकर प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि प्रदेश में 19 जिलों में कोरोना के केस रिपोर्ट हुए हैं। सबसे ज्यादा केस 45 केस नूंह में रिपोर्ट हुए हैं। फिर फरीदाबाद में 33, गुरुग्राम में 32 और पलवल में 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। फिलहाल एक्टिव केस का आंकड़ा 141 है, कुल 184 पॉजिटिव मरीजों में से 41 ठीक होने के बाद डिस्चार्च किए जा चुके हैं। गौरतल है कि उपरोक्त चारों जगह जो भी कोरोना के मामले हैं उनमें सबसे ज्यादा केस जमातियों या उनके संपर्क में आए लोगों के हैं।