Categories: Others

Test the level of totalitarianism in India: भारत में अधिनायकवाद के स्तर को परखें

सवाल यह है कि यदि देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा तो उसका लाभ किसे होगा। यह इसलिए पूछना पड़ रहा है कि पहले अमेरिका के फ्रीडम हाउस और अब स्वीडन के वेराइटीज़ ऑफ डेमोक्रेसीज़ (वी-डेम) इंस्टीच्यूट ने भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि वहां लोकतंत्र कमज़ोर हुआ है। वी-डेम इंस्टीच्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2021 में कहा गया है कि भारत में ‘चुनावी अधिनायकवाद’ का उदय हो रहा है। यह सेंशरशिप के मामले में पाकिस्तान के बराबर और नेपाल व बांग्लादेश से बदतर है। स्वीडन के उप-प्रधानमंत्री रॉबर्ट रिडबर्ग की मौजूदगी में जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पिछले 10 वर्षों में अकादमिक जगत और नागरिक समाज की आज़ादी में कटौती की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले की सरकारों ने सेंसरशिप लागू नहीं की थी, पर इस मामले यह अब पाकिस्तान के बराबर और नेपाल व बांग्लादेश से बदतर हो चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार राजद्रोह, अवमानना और आतंकवाद-निरोधी क़ानूनों का इस्तेमाल आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए करती है। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से 7,000 लोगों पर राजद्रोह का मुक़दमा लगाया गया है, इनमें से अधिकतर उसके आलोचक हैं। यह भी कहा गया है कि बीजेपी ने फ़ॉरन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट का इस्तेमाल सिविल सोसाइटी के कामकाज को नियंत्रित करने में किया। इसी तरह रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हिन्दुत्व से जुड़े संगठनों को कामकाज में अधिक आज़ादी दी गई। अनलॉफ़ुल एक्टिविटीज़ प्रीवेन्शन एक्ट (यूएपीए) का इस्तेमाल सरकार की नीतियों का विरोध करने वालों और राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने, डराने-धमकाने और जेल में डालने के लिए किया जाता है। अकादमिक जगत में लोगों का मुंह बंद करने के लिए यूएपीए का इस्तेमाल किया जाता है। नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करने वाले विश्वविद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों पर इसका इस्तेमाल किया गया। वी डेम इंस्टीच्यूट के अनुसार, जो कभी सबसे बड़ा लोकतंत्र था, वह इन कारणों से चुनावी अधिनायकवाद के स्तर तक उतर आया है।

वी-डेम की इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष को बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर क़रारा हमला बोलते हुए कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा है। राहुल गांधी ने स्वीडन के वी-डेम इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट का हवाला दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से चुनावी तानाशाह वाले देश में बदल गया है। रिपोर्ट में भारत को हंगरी और तुर्की के साथ रखा गया है। कहा गया है कि देश में लोकतंत्र के कई पहलुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वी-डेम इंस्टीट्यूट की यह रिपोर्ट ऐसे वक़्त में आई है जब बोलने की आज़ादी पर अंकुश लगाने और असहमति की आवाज़ को देश के ख़िलाफ़ बताने की पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं।  इंस्टीच्यूट ने आंकड़ों का विश्लेषण करने पर यह निष्कर्ष निकला कि किस तरह अधिनायकवाद शुरू होता है और उसका क्या पैटर्न होता है। रिपोर्ट ने अधिनायकवाद के पैटर्न के बारे में बताया है। इसमें सबसे पहले मीडिया को नियंत्रित किया जाता है और अकादमिक जगत पर नकेल कसी जाती है। इसके साथ ही ध्रुवीकरण बढाने के लिए राजनीतिक विरोधियों से बदतमीजी की जाती है और सरकारी माध्यमों का इस्तेमाल कर दुष्प्रचार किया जाता है। इतना सबकुछ होने के बाद लोकतंत्र की बुनियाद-चुनाव और संस्थाओं पर चोट किया जाता है। इस शोध में पाया गया है कि पिछले 10 साल में दुनिया के अलग-अलग इलाक़ों में लोकतंत्र को कमज़ोर किया गया है। ऐसा दक्षिण एशिया, एशिया प्रशांत, पूर्वी यूरोप और लातिनी अमेरिका में हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, ब्राजील और तुर्की दुनिया के 10 देशों में है, जहां लोकतंत्र का सर्वाधिक क्षरण हुआ है।
वी-डेम की इस रिपोर्ट से पहले अमेरिकी थिंकटैंक फ्रीडम हाउस की एक रपट में कहा गया था कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश अधिनायकवाद में धंसता जा रहा है। इसके लिए दिल्ली दंगों और मुसलमानों के ख़िलाफ़ भीड़ की हिंसा का हवाला दिया गया है। सरकार की आलोचना करने वालों पर राजद्रोह के मुक़दमे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन का यकायक एलान और उसे बेहद सख़्ती से लागू करने की बात भी कही गई है। ‘2021 में विश्व में आज़ादी- लोकतंत्र की घेरेबंदी’ शीर्षक से जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐसा लगता है कि भारत ने वैश्विक लोकतांत्रिक नेता के रूप में नेतृत्व करने की क्षमता को त्याग दिया है। इस एनजीओ ने 2018, 2019 और 2020 में भारत को ‘आज़ाद’ देशों की सूची में रखा था हालांकि तब भी भारत 77 से गिरकर 71 अंक पर आ गया था लेकिन ताज़ा रिपोर्ट में भारत 100 में से 67 अंक ही हासिल कर सका है और इसे ‘आंशिक आज़ाद’ देश की रैंक दी गई है। एनजीओ ने रिपोर्ट में कहा था कि 2014 के बाद से ही भारत में राजनीतिक अधिकारों और लोगों की आज़ादी के मामले में स्थिति ख़राब हुई है। इसके पीछे मानवाधिकार संगठनों पर बढ़ता दबाव, पढ़े-लिखे लोगों और पत्रकारों को धमकियां मिलने और मुसलमानों पर धार्मिक कट्टरता वाले हमलों की बढ़ती घटनाओं को कारण बताया गया है। इसके अलावा सीएए का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों और आलोचना करने वाले पत्रकारों को निशाना बनाने को भी इसका कारण बताया गया। हाल ही में मोदी सरकार की इसे लेकर खासी आलोचना हुई कि वह एक टूलकिट से ही डर गई और दिल्ली पुलिस ने 22 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को टूलकिट बनाने और शेयर करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया। इसके अलावा पत्रकार मनदीप पूनिया और दलित कार्यकर्ता नवदीप कौर की गिरफ़्तारी को लेकर भी पुलिस और सरकार की खासी आलोचना हुई।
आखिर में यह जानना जरूरी है कि अधिनायकवाद है क्या? दरअसल, अधिनायकवाद एक एसी सोच है जो नागरिकों के जीवन को जबरन नियंत्रित करता है। जहा अधिनायकवाद का साम्राज्य होता है वहां स्वतंत्र विचारों या कार्यों का कोई अधिकार नहीं होता। अधिनायकवाद में दमन की शक्ति होती है। अधिनायकवादी प्रमुख अपनी समझ व विचारों का जनता पर थोपने का काम करते हैं। चाहें वह पब्लिक के खिलाफ ही क्यों न हो। आपको बता दें कि अधिनायकवाद की शुरूआत 20वीं शताब्दी में पहली बार इटली में देखने को मिला था। उसके बाद से इस तरह की सोच धीरे-धीरे विस्तार पाने लगी। अब भारत में भी अधिनायकवाद की चर्चा होने लगी है। अब यह समझने और परखने की जरूरत है कि भारत में अधिनायकवाद की जड़ें कितनी गहरी है। अब सवाल यह है कि यदि भारत में अधिनायकवाद पैर पसारने लगा है तो इसे कैसे रोका जाए। क्योंकि लोकतंत्र में अधिनायकवाद की कोई जगह नहीं होती। यदि अधिनायकवाद ने अपनी जड़ें गहरी जमा लीं तो फिर इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए एलर्ट रहने की जरूरत है। देखते हैं कि होता क्या है?

admin

Recent Posts

Kaithal News: कैथल में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

बुजुर्ग के शव की नहीं हो सकी पहचान Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के…

17 minutes ago

Sonipat News: सोनीपत में चालक को नींद की झपकी आने से पलटी गाड़ी, युवक की मौत

नवविवाहित भाई-भाभी घायल, पगफेरे की रस्म निभा कर लौट रहे थे तीनों Sonipat News (आज…

27 minutes ago

Gujarat: अहमदाबाद में रील बनाते नहर में गिरी कार, दो दोस्तों के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी

Car Falls Into Canal In Ahmedabad, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात के अहमदाबाद में रील बनाते…

37 minutes ago

Bigg Boss OTT 4: ड्रामा का धमाका जल्द शुरू! प्रीमियर डेट और होस्ट को लेकर बढ़ी सनसनी

आज समाज, नई दिल्ली: Bigg Boss OTT 4 Release Date: ‘बिग बॉस’ का जादू छोटे…

37 minutes ago

Ambala News : अंबाला से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के लिए शुरू होगी उड़ान

उड़ान के लिए मिली स्वीकृति, छावनी एयरपोर्ट रखा टर्मिनल का नाम Ambala News (आज समाज)…

40 minutes ago

Samsung Galaxy A26: Samsung का नया धमाका! लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए दमदार फीचर्स और कीमत

आज समाज, नई दिल्ली: Samsung Galaxy A26: सैमसंग कभी भी यूजर्स को निराश नहीं करता…

58 minutes ago