टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर
सौ से ज्यादा अंक हासिल करने वाली पहली टीम बनी
नई दिल्ली। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो टेस्ट की सीरीज को 2-0 से जीत लिया। इन दो जीत से टीम इंडिया को कुल 120 अंक मिले। टीम इंडिया इसके साथ ही चैम्पियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा अंक हासिल करने वाला पहली टीम बनी है। अंक तालिका में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसके दो मैचों में 60 अंक हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका है, उसके भी 60 अंक हैं। चैम्पियनशिप में ये भारत की पहली सीरीज थी, वहीं अगली सीरीज उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। तीन टेस्ट की इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
टेस्ट खेलने वाले 12 देशों में से टॉप की 9 टीमें ही इस चैम्पियनशिप में खेल रही हैं। आयरलैंड और अफगानिस्तान को टूनार्मेंट में खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि जिम्बाब्वे की टीम प्रतिबंधित हो चुकी है। टेस्ट चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहीं 9 टीमें दो साल के अंतराल में 6-6 टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इनमें से 3 घरेलू और 3 विदेशी मैदान पर होंगी। एक सीरीज में कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा 5 टेस्ट खेले जा सकते हैं। लीग राउंड के खत्म होने के बाद शीर्ष पर रहने वाली 2 टीमों के बीच इंग्लैंड में जून 2021 में फाइनल खेला जाएगा।
टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत होने वाली हर टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच कुल 120 अंकों का बंटवारा किया जा रहा है। फिर चाहे अलग-अलग सीरीज में मैचों की संख्या अलग-अलग क्यों ना हो। जैसे, अगर सीरीज में पांच टेस्ट मैच हैं तो हर मैच के लिए 24 अंक हैं, वहीं अगर चार टेस्ट की सीरीज है, तो हर मैच के 30 अंक हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच के लिए 40 और दो टेस्ट की सीरीज में प्रति मैच के लिए 60 अंक दिए जा रहे हैं। हालांकि दो साल में एक टीम को ज्यादा से ज्यादा 720 अंक ही मिल सकेंगे।
फाइनल मैच ड्रॉ या टाई होने पर लीग राउंड के दौरान अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इस तरह से पहले स्थान पर रहने वाली टीम किसी तरह खिताबी मुकाबले को कम से कम ड्रॉ या टाई कराना चाहेगी। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को हर हाल में जीतना होगा।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका
देश मैच जीत हार ड्रॉ अंक
भारत 2 2 0 0 120
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 60
श्रीलंका 2 1 1 0 60
आॅस्ट्रेलिया 3 1 1 1 32
इंग्लैंड 3 1 1 1 32
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0
द. अफ्रीका 0 0 0 0 0
बांग्लादेश 0 0 0 0 0
पाकिस्तान 0 0 0 0 0
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ने…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…