Tesla CEO Elon Musk: जल्द भारत में होगी टेस्ला, सौर-पवन ऊर्जा की भी बेहतर संभावनाएं

0
497
Tesla CEO Elon Musk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ न्यूयार्क में मुलाकात के दौरान ई-कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क।

Aaj Samaj (आज समाज),Tesla CEO Elon Musk, वाशिंगटन: ई-कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि जल्द टेस्ला भारत में होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल एनर्जी के भविष्य के लिए भी भारत में सौर-पवन ऊर्जा की बेहतर संभावनाएं हैं और हम भारत में सौर व पवन ऊर्जा के जरिये टिकाऊ बिजली उत्पादन के साथ ही बैटरी में ऊर्जा भंडारण के लिए क्षमता भी देख रहे हैं।

अमेरिका के दौरे पर हैं पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और एलन ने उनके साथ बुधवार यानी पिछले कल मुलाकात के बाद ये बातें कहीं। इससे पहले मोदी ने शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की। एलन ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताते हुए यह भी कहा कि अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।

  • मैं मोदी का फैन, भारत में निवेश की अपार संभानाएं : एलन
  • अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब

स्टारलिंक ले जाने के पर भी किया जा रहा विचार

एलन मस्क ने कहा, हम भारत में स्टारलिंक ले जाने के बारे में भी सोच रहे हैं जो कि भारत के दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में मदद कर सकती है। बता दें कि एलन मस्क टेस्ला की अगली फैक्ट्री के लिए जगह तलाश रहे हैं और इस महीने की शुरुआत में उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की थी।

भारत-यूएस के बीच कई बड़े करार होने की उम्मीद

पीएम मोदी बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे और यहां एंड्रयू एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया। मोदी के वेलकम में 21 तोपों की सलामी दी गई। उनके इस दौरे के दौरान भारत-अमेरिका के बीच संभावित रक्षा, नवीन ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े समझौते हो सकते हैं। माना जा रहा है कि सेमीकंडक्टर्स के क्षेत्र में बड़े करार हो सकते हैं। इस तरह भारत अमेरिकी कंपनियों के लिए मैन्यूफैक्चरिंग का नया हब बन सकता है। इसके तहत जेट इंजन की मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में हो सकती है।

अमेरिकी अरबपति रे डेलियो ने कंपनियों से निवेश बढ़ाने का आग्रह किया

पीएम ने दुनिया की अग्रणी कंपनी माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा के साथ भी वन टू वन मीटिंग की। मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी अरबपति निवेशक रे डेलियो ने अमेरिकी कंपनियों से भारत में निवेश बढ़ाने का आग्रह किया। जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी और भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स भारत के लड़ाकू विमानों के लिए इंजन बनाने के लिए मोदी की यात्रा के दौरान एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जेट इंजन बनाने वाली जनरल इलेक्ट्रिकल के सीईओ एच लॉरेंस कल्प के साथ भी मीटिंग की।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook