प्रदेश पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में इन दिनों पुलिस स्टेशन और चौकियां आंतकवादी संगठनों के निशाने पर हैं। पिछले करीब 26 दिन में प्रदेश में सात जगह पुलिस को निशाना बनाकर हमला किया गया। हालांकि गनीमत यह रही की इन हमलों में प्रदेश पुलिस का किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन यह प्रदेश पुलिस को खुली चुनौती है।
अब आतंकवादी संगठनों ने मोहाली और चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसकी सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई है। मुख्यालय के आगे व पीछे दोनों तरफ पुलिस की कई गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। मुख्यालय में एंट्री को लेकर पंजाब पुलिस ने पहले से अधिक चेकिंग बढ़ा दी है। बाहरी लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है।
मुख्यालय के गेट के सामने दो गाड़ियों के अलावा पिछले गेट पर भी यूटी पुलिस की कवच व एक अन्य गाड़ी को तैनात कर दिया गया है। पिछले गेट से किसी भी अज्ञात व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आसपास चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन पंजाब व यूटी पुलिस इस मामले को छिपाने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने इसे रूटीन चेकिंग बताया। इस धमकी के बाद पुलिस ही नहीं अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हैं। हर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को अमृतसर का दौरा किया था। इस दौरान डीजीपी गौरव यादव ने सीमावर्ती जिलों में अमन-कानून की स्थिति का भी जायजा लिया और पुलिस संस्थानों पर हुए पिछले हमलों से संबंधित प्रगति की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि अजनाला पुलिस थाना में आईईडी इंप्लांट और नवांशहर के असरों की पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड हमले सहित पुलिस प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों से संबंधित पिछले सभी केसों को सफलतापूर्वक हल कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए थे कि ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए जो पुलिस को निशाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल
ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ में व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को चाकू से गोदा
Chandigarh News: कंस्ट्रक्शन उद्योग की अग्रणी कम्पनी टाटा हिताची ने बड़े स्वाभिमान से भारत कंस्ट्रक्शन…
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…