पंजाब पुलिस ने इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी सुलझाई, दो गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 1.4 किलो हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड और दो आधुनिक पिस्टल बरामद
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में पिछले दिनों पुलिस थानों और चौकियों पर हुए हमलों के पीछे विदेश में बैठे आतंकवादियों का हाथ था। इस संबंधी खुलासा करते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस थानों और चौकियों पर एक के बाद एक आठ हमले हुए। पंजाब पुलिस ने इन सभी मामलों को सुलझा लिया है और इन सभी में विदेशों में बैठे और सक्रिय आतंकी संगठन हैं। डीजीपी अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी जानकारी साझा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के राज्य विशेष आॅपरेशंस सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, विदेशों में स्थित हैंडलरों द्वारा संचालित एक नार्को-आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हैंड-ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मॉड्यूल का पदार्फाश किया है जो विदेश आधारित हैंडलरों द्वारा चलाया जा रहा था।
17 दिसंबर तड़के हुआ था हमला
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरजीत सिंह (गांव डंडे, घरिंडा, अमृतसर) और बलजीत सिंह (गांव छापा, तरनतारन) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 1.4 किलो हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड और दो आधुनिक पिस्टल—एक 9 एमएम जिगाना और एक 9 एमएम गलॉक—सहित गोलियां भी बरामद की हैं। यह सफलता 17 दिसंबर, 2024 को सुबह लगभग 3 बजे इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले के लगभग 10 दिन बाद हासिल हुई है। हमले के कुछ ही घंटों बाद, एक विदेशी व्यक्ति, जो बाबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ था, ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
आरोपियों से 1.4 किलो हेरोइन भी जब्त
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एसएसओसी अमृतसर को गुप्त सूचना मिली थी कि अमेरिका आधारित नशा तस्कर संदीप सिंह उर्फ़ सीपू एक तस्करी नेटवर्क चला रहा है और अपने साथियों के माध्यम से पाकिस्तान से भारत में नशीले पदार्थ और हथियारों की खेप प्राप्त कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, एसएसओसी अमृतसर की टीमों ने उसके साथी गुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 1.4 किलो हेरोइन बरामद की।
ये भी पढ़ें : Punjab News : 12,809 एकड़ पंचायत भूमि कब्जा मुक्त की : सौंद
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री