Terrorists overshadow Mumbai, India’s economic capital, may act as terrorists: intelligence input: भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आतंकी साया, जैश कर सकता है आतंकी हमला: खुफिया इनपुट

0
276

नई दिल्ली। आतंकी लगातार फिराक में है कि किस प्रकार से भारत को नुकसान पहुंचाया जाए। पहले भी मुंंबई को आतंकियों ने निशाना बनाया था अब एक बार फिर से आतंकियों की नजर में है मुंबई। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद भारत में आतंकी हमले करने की कोशिश कर सकता है। वह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ-साथ मुंबई जैसे शहरों को भी निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने सरकार को यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन भारत के खिलाफ आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे हैं, जिसका टारगेट आर्थिक राजधानी को तबाह करना हो सकता है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने से भारत में पुलवामा जैसी आतंकी घटनाएं हो सकती हैं। यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया गया है और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास करा कर सरकार ने कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बना दिया है। इसके बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बढ़ गई है।