Terrorists hurl grenades at security forces in Anantnag, one soldier injured: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आंतकियों ने ग्रेनेड फेंका, एक जवान घायल

0
220

जम्मू-कश्मीर मेंअनंतनाग जिलेकेबिजबिहाड़ा इलाके मेंआतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। आतंकियों ने ग्रेनेड से सुरक्षा बलों पर हमला किया। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ। जिसकी पहचान 40वीं बटालियन के पाटिल पद्माकर के रूप में हुई है। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इलाके को घेर लिया गया है। बता दें कि जिस जगह पर बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने ग्रेनड फेंका था वहां सेलगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रैली कर रहे हैं। डीडीसी चुनावों में घाटी के लोगों का हुजूम देख आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। लोगों में खौफ उत्पन्न करने और माहौल खराब करने के लिए लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम देने की नापाक कोशिशें की जा रही हैं।