Terrorists attempt to target vehicle of security forces again failed, five kg IED recovered in cooker: फिर से सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने की आतंकियों की कोशिश नाकाम, कुकर में पांच किलो का आईईडी बरामद

0
276

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर में लगातार आतंकी अशांति फैलाने में लगे है। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से आतंकियों की कोशिश जारी कि वह कोई बड़ा हमला करें या फिर सेना के जवानों को निशाने पर लें। आतंकियों की ऐसी ही साजिश को सुरक्षाबलों नो गुरुवार को नाकाम किया। आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो आईईडी प्लांट कर हाईवे पर सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने कीे कोशिश की। हाईवे पर पांपोर के पास आतंकियों की इस साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। पुराने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर पांपोर के ईडीआई भवन के बाहर रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने सड़क किनारे शक्तिशाली आईईडी पड़ा देखा। इसके तुरंत बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गए। बाद में की गई जांच में पाया गया कि आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था। इसके बाद आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया। पांपोर से सेमपोरा के बीच हाईवे को बंद कर दिया गया। लगभग दो घंटे बाद आईईडी को डिफ्यूज कर हाईवे पर यातायात बहाल किया गया। गोलाबारी कर आतंकियों की घुसपैठ करने का काम पाकिस्तान बहुत पहले से करता आ रहा है। गुरुवार को भी पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर चार घंटे तक गोलाबारी की गई। पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। इसमें छह लोग घायल हुए और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिला उपायुक्त अंशुल गर्ग ने यह जानकारी दी। भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया है।