Jammu-Kashmir Terrorism, (आज समाज), श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिन से आतंकियों के हौसले एक बार फिर बुलंद होते दिख रहे हैं। दहशतगर्द लगातार प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। वहीं आतंकी सुरक्षा बलों पर भी हमला कर रहे हैं। ताजा वारदात बांदीपुरा की है। यहां आतंकियों ने आज सुबह 14 आरआर के शिविर पर गोलीबारी की है। 3-4 आतंकियों के इसमें संलिप्त होने की आशंका है।
संयुक्त तलाशी अभियान जारी
आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इसके बाद स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस (CRPF) और एसओजी (SOG) के जवान आतंकियों की तलाश में मोर्चा संभाले हुए हैं। पुलिस ने कहा है कि हमले में 3-4 दहशतगर्दों के संलिप्त होने की आशंका हैं। इसी सप्ताह मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर स्थित एक गांव के पास जंगल में एलओसी के समीप सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।
कल यूपी के दो मजदूरों पर की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार प्रवासी मजदूरों और सेना के जवानों को निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में तीन बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। आतंकियों ने बीते कल बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी। एक मजदूर की उम्र 25 और एक की 20 वर्ष है। सूफियान व उस्मान मलिक नाम के ये युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी हैं।
घुसपैठ की तैयारी में 50 आतंकी
सूफियान के पैर में और उस्मान के हाथ में गोली लगी है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने इस बीच यह भी बताया है कि सीमा पार 50 से अधिक आतंकी शिविरों में मौजूद हैं और वे जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए मौके की तलाश में हैं। सेना इसको लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है और घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने का दावा कर रही है। जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा है कि सेना आतंकियों को लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाने देगी।
यह भी पढ़ें : J&K News: आतंकियों ने बडगाम में यूपी के 2 मजदूरों को मारी गोली