Aaj Samaj (आज समाज), Terrorists Attack, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और तीन जख्मी हैं। सेना के दो वाहनों पर पिछले कल शाम करीब पौने चार बजे आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। मुठभेड़ अभी जारी है। सूत्रों का कहना है कि हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली नाम के इलाके में हुआ। बफलियाज की ओर से 48 राष्ट्रीय राइफल्स की जिप्सी व एक ट्रक डेरा गली आ रहे थे, जहां बुधवार रात आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस बीच राजौरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी में घात लगाए आतंकियों ने उन पर पहले ग्रेनेड दागा। इस बीच दोनों वाहनों के रुकते ही दहशतगर्दों ने चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
- आमने-सामने हुई लड़ाई, हाथापाई की भी आशंका
- पाकिस्तान समर्थित ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी
दो जवानों के शव क्षत-विक्षत मिले
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों और जवानों के बीच आमने-सामने लड़ाई हुई है और शहीद सैनिकों में दो के शव क्षत-विक्षत मिले। इससे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने की आशंका है। दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। कुछ जवानों के हथियार भी ले भागने की आशंका है। हमले के तत्काल बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ देर रात तक जारी रही और अब तक पूरे इलाके में घेराबंदी की हुई है है ताकि दहशतगर्द मौके से भाग न निकलें।
चार से छह आतंकियों के होने की अशंका
आतंकियों की संख्या चार से छह बताई जा रही है। जम्मू में सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने बताया कि सैन्य वाहन से जवानों को बुधवार रात से जारी घेराबंदी एवं तलाशी अभियान वाले इलाके में लाया जा रहा था। घटनास्थल से वीभत्स दृश्य सामने आए हैं। हर ओर खून फैला होने के साथ ही जवानों के टूटे हेलमेट व दोनों सैन्य वाहनों के टूटे शीशे बिखरे पड़े हैं। पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
ये हुए शहीद
हमले शहादत को प्राप्त हुए सैनिकों में नायक बीरेंद्र सिंह (15 गढ़वाल राइफल), नायक करन कुमार (एएससी), राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट), राइफल मैन गौतम कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट) और एक अन्य जवान शामिल है। सेना की ओर से अभी पांचवें शहीद जवान का नाम जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें:
- Nawaz Sharif News: भारत चांद पर पहुंच गया, हम जमीन से नहीं उठ पा रहे
- X Server Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान
- JN.1 Covid Sub-Variant: भारत में भी कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की स्थिति गंभीर, कोविड-19 के 358 नए केस
Connect With Us: Twitter Facebook