आज समाज डिजिटल, सोनीपत:
सोनीपत में सीआईए टीम ने खालिस्तानी आतंकियों के लिए जाली कागजात तैयार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गांव जुआं के तरुण हुई है। सोनीपत पुलिस ने जिन चार खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से तीन जुआं गांव के ही हैं।
सोनीपत पुलिस ने 19 फरवरी को खालिस्तान समर्थक चार आतंकियों को सोनीपत से गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान जुआं गांव के सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, सागर उर्फ बिन्नी, जतिन उर्फ राजेश और राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई थी। इनके पास से एके-47, पांच विदेशी व एक देशी पिस्तौल मिली थी। इनमें से दो अभी पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि दो को जेल भेज दिया गया है।
जुआं के सागर उर्फ बिन्नी और सुनील उर्फ पहलवान फिलहाल चार दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। दो आरोपियों राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू और जुआं के जतिन को जेल भेज दिया गया है। सागर उर्फ बिन्नी से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में गांव के ही तरुण का नाम सामने आया है। बताया गया है कि तरूण इनके लिए जाली आधार कार्ड और कागजात तैयार करता था। आतंकी इन जाली कागजातों का प्रयोग होटल आदि में रुकने के लिए करते थे। बदले में ये उसे मोटे रुपए देते थे।
सीआईए ने मंगलवार को गांव में छापा मार कर तरुण को भी गिरफ्तार कर लिया। वह गांव जुआं में ही अटल सेवा केंद्र चलाता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसे सागर और पहलवान के सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर उसके कब्जे से जाली कागजात तैयार करने में प्रयोग हुए कंप्यूटर आदि को भी जब्त करेगी। इसको लेकर कार्रवाई चल रही है।
Terrorists Arrested In Sonipat
Read Also : Delhi High Court JSE Recruitment 2022 Notification: delhihighcourt.nic.in
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…