नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने आर्टिकल-370 हटा दिया और उसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया। जिसके बाद से पाकिस्तान पोषित आतंकी लगातार फिराक में हैं कि वह घाटी का माहौल बिगाड़ दें। आतंकवादी घाटी में बम धमाकों से लोगों के डराना चाहते हैं घाटी में अमन चैन को दूर करना चाहते हैं। पूरे जम्मू-कश्मीर को दहलाने की एक और नाकाम कोशिश आतंकियों की सामने आई है। आर्मी की रोड ओपनिंग पार्टी ने अनंतनाग में गुरुवार को आईईडी बरामद किया। सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रुका हुआ है। हाईवे व आसपास के इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थानों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई स्थानों पर अवरोधक लगाकर तलाशी ली जा रही है। मंगलवार को भी सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने राजोरी में आईईडी बरामद किया था। मई महीने में भी इसी जगह आतंकियों ने आईईडी प्लांट लिया था। जिसे सेना ने बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया था। वहीं 17 नवंबर को एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में जीरो लाइन पर फेंसिंग के बिल्कुल पास पाकिस्तान की ओर से आईईडी प्लांट की गई थी। इसकी जद में आए भारतीय सेना के वाहन में सवार एक जवान शहीद हो गया। दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट में सेना का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह 15 नवंबर को भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पांपोर के पास आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था। जिसे समय रहते बरामद कर लिया गया था।