Terrorist Suspect Arrested From MP: मध्य प्रदेश के खंडवा से इस्लामिक स्टेट का आतंकी गिरफ्तार

0
378
Terrorist Suspect Arrested From MP 
मध्य प्रदेश के खंडवा से इस्लामिक स्टेट का आतंकी गिरफ्तार

आज समाज डिजिटल, कोलकाता, (Terrorist Suspect Arrested From MP): मध्य प्रदेश के खंडवा इलाके से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो संदिग्ध आतंकियों के एक साथी को दबोचा गया है। पकड़े गए आतंकी की पहचान अब्दुल रकीब कुरैशी के रूप में हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम व कोलकाता पुलिस ने कल देर रात जिले के गंज बाजार सोला खोलो क्षेत्र के कोतवाली इलाके में एक ठिकाने पर छापेमारी करके अब्दुल को गिरफ्तार किया।

अब्दुल रकीब कुरैशी पर दर्ज थे तीन मामले

पुलिस ने हाल ही में आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गिरफ्तार किया था। खंडवा के एसपी विवेक सिंह ने बताया कि 33 वर्षीय अब्दुल रकीब कुरैशी के खिलाफ पूर्व में यूएपीए समेत तीन मामले दर्ज थे, जिनमें से दो मामलों में वह सजा पूरी कर चुका है और तीसरे में जमानत पर है।

सिमी का पूर्व कार्यकर्ता है अब्दुल

एसपी विवेक सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्त में आया शख्स अब्दुल सिमी का पूर्व कार्यकर्ता है और उसके संबंध हावड़ा में पकड़े गए आईएस आतंकियों में से हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों के साथ उसका संबंध आतंकी संगठन संग उसकी भागीदारी की तरफ इशारा करता है।

कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े रहने का इतिहास

एसपी के मुताबिक अब्दुल उसका कट्टरपंथी संगठनों के साथ जुड़े रहने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस की एसटीएफ भी अपनी जांच के तहत पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में छापेमारी कर रही है। बता दें कि केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद एसटीएफ ने छह जनवरी को हावड़ा के टिकियापारा इलाके से दो संदिग्ध आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया कि दोनों पाकिस्तान और पश्चिम एशिया में अपने आकाओं के संपर्क में थे। गिरफ्तार लोगों में एक एमटेक इंजीनियरिंग का छात्र है।

यह भी पढ़ें –Supreme Court On Joshimath: जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार

यह भी पढ़ें – Weather January 10th Update: उत्तर भारत में घने कोहरे व कंपकपाती ठंड का कहर

Connect With Us: Twitter Facebook