हाईवे पर मिला आईईडी से भरा बैग
Jammu-Kashmir Crime News (आज समाज), बारामूला। सोमवार को समय रहते सूचना मिलने और उसके बाद एकदम से एक्शन में आए सुरक्षा बलों के चलते एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया। दरअसल सोमवार सुबह बारामूला श्रीनगर राजमार्ग पर पलहालन पट्टन के पास संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली। इसके तुरंत बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और दोनों तरफ की ट्रैफिक को वहीं रोक दिया गया। बैग में आईईडी होने की आशंका होने के चलते बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी।
कठुआ में संदिग्ध होने की मिली थी जानकारी
शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने आज बताया था कि जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कंडी इलाके में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी और इसके बाद बड़े पैमाने पर हीरानगर सेक्टर के कई अग्रिम गांवों में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने शनिवार देर रात संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बताया कि उन्हें कल 3-4 संदिग्ध लोगोें की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी और इसके बाद से ही सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और अन्य लोगों के साथ मिलकर इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया। हालांकि इस आॅपरेशन में सुरक्षा बलों के हाथ कोई पुख्ता जानकारी अथवा सबूत नहीं लगे।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी