त्योहारी सीजन के दौरान हो सकती हैं बड़ी वारदात

चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड केस में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों से निशाना पर पंजाब पिछले कई दशकों से है। इस सीमांत प्रदेश को अस्थिर करने की कोशिशें सीमा पार से अक्सर होती रहती हैं। कई बार सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी आतंकी वारदात को विफल किया लेकिन कई बार ये संगठन अपने मंसूबों में कामयाब भी हो जाते हैं। ऐसे ही खतरनाक इनपुट केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर से मिले हैं। जिसके बाद पंजाब डीजीपी को अलर्ट कर दिया गया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ये इनपुट प्रदेश पुलिस के साथ साझा किए हैं।

आतंकी रिंदा और हैप्पी पासियां मिलकर बना रहे प्लान

पिछले दिनों चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हैप्पी पासियां की मदद से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में त्योहारों के दिनों में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इसके लिए चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट के आरोपियों रोहन मसीह और विशाल मसीह की मदद ली जानी थी।

कुछ ही दिनों के बाद हैप्पी ने रोहन और विशाल का संपर्क पंजाब में अपने 20 के करीब उन लोगों से करवाना था, जिन लोगों ने विशाल और रोहन को आवश्यक विस्फोटक सामग्री मुहैया करवानी थी। इस बात का खुलासा पूछताछ के दौरान सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष रोहन और विशाल ने किया है, लेकिन विशाल और रोहन हैप्पी के स्लीपर सेल से मिलने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

कौन है आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा

हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा को आतंकवादी घोषित किया गया है। वह आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में सीमापार एजेंसियों के संरक्षण में पाकिस्तान के लाहौर में है और उसे विशेष रूप से पंजाब में विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। रिंदा जाली पासपोर्ट लेकर नेपाल होते हुए पाकिस्तान पहुंचने में कामयाब हुआ था। इसके बाद वह पाकिस्तान में ही रहकर अमेरिका व यूरोप में रह रहे भारत विरोधी गैंगस्टर और आतंकवादियों से मिलकर पंजाब में आतंकी वारदात को अंजाम दे रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम