Terrorist Mohammad Ashraf ने किए कई बड़े खुलासे

0
469

पाकिस्तान में बैठे आका के आदेश पर करता था हरकत
आज समाज डिजिटल,  नई दिल्ली:

मंगलवार को नई दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार करने में स्पेशल सेल ने कामयाबी हालिस की थी। पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को आतंकी से कई अहम सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद अशरफ देश में पिछले सालों में हुई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है।

दिल्ली हाईकोर्ट के सामने बम धमाकों में था शामिल (Terrorist Mohammad Ashraf made many big revelations)

पूछताछ के दौरान आतंकी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि वर्ष 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने हुए बम धमाकों में वह शामिल रहा है। उसने दिल्ली हाईकोर्ट की कई बार रैकी की थी। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के आदेश पर भारत में एक जगह से दूसरी जगह पर जाता था। तमाम बड़े शहरों की अहम जानकारी उसे मुहैया कराता था।

सोमवार को हथियारों की खेप लेने जाना था (Terrorist Mohammad Ashraf made many big revelations)

आतंकी मो. अशरफ ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसे हैंडलर ने सोमवार को पाकिस्तान से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे थे कि हथियार की खेप पहुंच गई है। वह हथियारों की खेप को पहुंचकर दूसरी जगह पहुंचा दे। आतंकी जैसे ही लक्ष्मी नगर से अपने घर से निकला स्पेशल सेल एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर विनोद बडोला, इंस्पेक्टर रविन्द्र त्यागी, एसआई यशपाल भाटी सुंदर गौतम की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।