एनआईए ने मध्यप्रदेश के रहने वाले बदमाश को पंजाब से पकड़ा
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए अभियान में जहां आतंकी लखबीर सिंह लंडा के करीब दर्जनभर साथियों को पिछले दिनों पंजाब के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया था वहीं उसी कड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी लखबीर लंडा की गैंग को हथियार मुहैया कराने और पंजाब में आतंकी घटनाओं व टारगेट किलिंग में शामिल एक आरोपी को दबोच लिया है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक टीम ने आरोपी के नेटवर्क को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 12 जगहों पर रेड की। पकड़े गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के बडवानी निवासी बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई उर्फ बल्ली के तौर पर हुई है। आरोपी को पंजाब से ही गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के मुताबिक तस्करी किए गए हथियार कारोबारियों से रंगदारी मांगने जैसे अपराधों में इस्तेमाल होते थे।
पंजाब पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में करीब दर्जन से ज्यादा अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से ज्यादात्तर अपराधी विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारों पर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के तहत प्रदेश पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतसर में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि यह आरोपी यूएस में बैठे आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और इटली में बैठे आतंकी रेशम सिंह से कनेक्शन में था।
पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और नौ कारतूस बरामद हुए हैं। एक खाली बुलेट शेल भी बरामद की गई है। पुलिस की टीम अब पूछताछ के जरिये आतंकी के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि यह किन-किन गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त था और भविष्य में इसका क्या प्लान था।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…