पंजाब में किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए लंडा इसी गुर्गे को देता था निर्देश
Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन। पंजाब को अपराध व नशा मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जिसके चलते पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रहीं हैं। ऐसी ही एक कामयाबी तरनतारन पुलिस को उस समय लगी जब कनाडा में छिपे आतंकी लखबीर के प्रमुख गुर्गे गुरलाल सिंह उर्फ लाली को पुलिस ने हथियारों सहित उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी थार गाड़ी में भिखीविंड बस अड्डे पर खड़ा था।
पुलिस ने आरोपी से दो पिस्तौल, .315 बोर की राइफल, 80 कारतूस, एक मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस आरोपी से उसकी गैंग के बारे में पूछताछ जुटा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसके साथ-साथ और कौन से बदमाश जुड़े हुए हैं।
तरनतारन से हेरोइन की खेप बरामद
पाकिस्तान सीमा से सटे गांव कलश के खेतों से बीएसएफ की टीम ने हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की मात्रा 13 किलो 120 ग्राम है। जोकि पाकिस्तान की तरफ से कंक्रीट की एक पाईप में प्लास्टिक की बोतलों में छुपाकर रखी गई थी।
यह प्रदेश में हुई सबसे बड़ी नशे की बरामदगी में से एक मानी जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सटीक जानकारी और जवानों की त्वरित कार्रवाई ने इस बड़ी खेप को बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हेरोइन की यह खेप सीमा पार से तस्करी कर भारत लाई गई थी। इससे पहले कि इसे नशा तस्कर के हाथ यह नशे की बड़ी खेप लगती, बीएसएफ ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता : मान
यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : बीएसएफ ने जब्त की 13 किलो 120 ग्राम हेरोइन