Terrorist Hafiz Saeed sentenced to ten years imprisonment by Pakistan court: तंकी हाफिज सईद को पाकिस्ताान कोर्ट ने दी दस साल कैद की सजा

0
285

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अदालत ने मुंबई हमलोंके मास्टरमाइंड रहे हाफिज सईद को आतंकवाद के दो और मामलों में दस साल कैद की सजा सुनाई। इन दोनों मामलों में हाफिज सईद पर आतकवाद के लिए पैसे जुटाने का आरोप था। यह दूसरी बार है कि हाफिज सईद को सजा सुनाई गईहै। पाकिस्तानी कोर्ट ने जमात-उद-दावा के प्रमुख आतंकी हाफिज सईद को फरवरी माह में भी 11 साल की सजा सुनाई थी। बता दें कि भारत केप्रयासों से हाफिज सईद को यूनाइटेड नेशन नेआतंकवादी घोषित किया है। उस पर एक करोड़ रुपए अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किया गया है। आतंकी हाफिज सईद को इस साल 17 जुलाई को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। हाफिज सईद इस समय लाहौर की कोट लखपत जेल मेंहै। उसे बहुत कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में रखा गया है। बताया गया कि लाहौर की एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने गुरुवार को जमात-उद-दावा के चार आतंकवादियों को, जिसमें उसका प्रमुख हाफिज सईद भी शामिल है, दो अन्य मामलों में सजा सुनाई है। हाफिज सईद और उसके दो करीबियोंसाथियोंजफर इकबाल और यहया मुजाहिद को 10 साल की सजा सुनाई गई है। जबकि अब्दुल रहमान मक्की को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। बतौर जेल अधिकारी ‘एटीसी कोर्ट नंबर 1 के जज अरशद हुसैन भुट्टा ने काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट द्वारा दायर मामले संख्या 16/19 और 25/19 की सुनवाई की, जिसमें नसीरुद्दीन नैय्यर और मोहम्मद इमरान के गवाहों के बयानों की जांच के बाद फैसला सुनाया गया है।”