भारत में आतंकियों भेजने वाला, भातर के खिलाफ आतंकवादियों मदद करने वाला और आतंकी संगठनों को चलाने वाला वैश्विक आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया है। अब पाकिस्तान की गुजरांवाला अदालत ने उसे दोषी करार दिया है और उसका मामला पाकिस्तान के गुजरात में शिफ्ट कर दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कही जा रही है। बता दें कि ग्लोबल आतंकी हाफिज को 18 जुलाई को लाहौर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हाफिज की गिरफ्तारी आतंकी गतिविधियों को आर्थिक मदद देने के आरोपों के चलते पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने की थी। बता दें कि मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने कई बार भारत में आतंकी हमले कराए हैं। 2008 के मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इससे पहले हाफिज दिसंबर 2001, मई 2002, अक्तूबर 2002, अगस्त 2006 में दो बार, दिसंबर 2008, सितंबर 2009 और जनवरी 2017 में भी गिरफ्तार हो चुका है। वैसे अंतरराष्टÑीय दबावों में आकर पहले भी पाकिस्तान इन आतंकवादियों को गिरफ्तार करता रहा है। हाफिज सईद तो कई बार गिरफ्तार हुआ और कई बार छोड़ा गया है। वाशिंगटन दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने इस बात को स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में अभी भी 40 हजार आतंकी मौजूद हैं।