संजीव कौशिक, रोहतक:
Terrorist-Bomb Information Inside The Train:ट्रेन के अंदर आंतकी-बम की सूचना:डर से सहमे रहे यात्री, 4 घंटे के बाद जंक्शन पर आई ट्रेन,शाम से रात तक हुई ट्रेनों की चेकिंग, चप्पे-चप्पे को खंगाला । सांपला में दिल्ली-नरवाना पैसेंजर में तीन आतंकी और बम की सूचना पर ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। सूचना फर्जी मिलने पर ही राहत की सांस मिली। ट्रेन में गहन चेकिंग के बाद करीब चार घंटे की देरी से रोहतक जंक्शन पर पहुंची।
ये भी पढ़ें : बिना रिसर्च किसी संस्थान की उन्नति नहीं हो सकती : निदेशक डॉ.एस.एस.लोहचब Director Dr.S.S.Lohchab
सभी ट्रेनों की चेकिंग करने का आदेश (Terrorist-Bomb Information Inside The Train)
सांपला में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना के बाद रोहतक के स्टेशन पर शाम 5:30 बजे के बाद आई इंटरसिटी, अमृतसर एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, दिल्ली पैसेंजर को भी जंक्शन पर रोक दिया। इसके अलावा रोहतक की तरफ आने वाली ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसके तुरंत बाद ही रेलवे मुख्यालय से सभी ट्रेनों की चेकिंग करने का आदेश दिया गया। जिस पर आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर ट्रेनों की चेकिंग शुरू कर दी। जवानों ने जंक्शन पर खड़ी ट्रेनों के कोच में जाकर प्रत्येक यात्री का सामान चेक किया।
प्लटफॉर्म से लेकर यार्ड तक को किया गया चेक (Terrorist-Bomb Information Inside The Train)
इस बीच लगेज बोगी से सामान उतरवाकर छानबीन की गई। सारी ट्रेनों में बम नहीं होने की तस्दीक की गई। साथ ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लेकर यार्ड से तक को चेक किया गया। देर शाम 9:37 बजे ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। ट्रेनों का संचालन रुक जाने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती रही। इस बीच जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की मेडल डिक्टेटर के चेक किया गया। इसके बाद सांपला में खड़ी रही ट्रेनें करीब चार घंटे के विलंब से रोहतक जंक्शन पर पहुंची
ये भी पढ़ें : आतंकियों के साथ संबंध के आरोप में पंजाब से दो अन्य आरोपियों को किया गया गिरफ्तार Two Accused Were Arrested From Punjab
ये भी पढ़ें : गांव भौरा की टेलीफोन एक्सचेंज में दस लाख के समान की चोरी Theft Worth One Million In Telephone Exchange
Connect With Us: Twitter Facebook