दुबई से दिल्ली आ रहा था आतंकी, गैंगस्टर अर्श डल्ला का करीबी है बलजीत सिंह
Delhi Crime (आज समाज), नई दिल्ली/चंडीगढ़ : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनआईए टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तानी आतंकवादी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल बलजीत सिंह पिछले काफी समय से वांछित था और वह दुबई में छिपा हुआ था। एनआईए को सूचना मिली की बलजीत सिंह दुबई से भारत आ रहा है। जिसके बाद एनआईए की टीमें सक्रिय हो गर्इं।
जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात रहे क बलजीत सिंह गैंगस्टर अर्श डल्ला का खास गुर्गा है। बलजीत सिंह कई मामलों में वांटेड था। उसपर आतंकी घटनाओं सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। बलजीत सिंह के खिलाफ फरवरी के महीने में एलओसी भी खोली गई थी। उसके बाद जून 2024 में इसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी हुए थे।
इसलिए भारत के लिए खतरा है अर्श डल्ला
अर्श डल्ला ऐसा खुंखार गैंगस्टर है जो कई देशों की पुलिस का वांछित है। वह अन्य अपराधों के साथ-साथ भारत में आतंकी गतिविधियों में भी सक्रिय रहा है। वह पंजाब के मोगा का रहना वाला है। अर्शदीप सिंह गिल को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया है। मौजूदा समय में वह कनाडा में रह रहा है। उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम है। अर्श डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) नामक संगठन से जुड़ा हुआ है जो भारत में खालिस्तान बनाने की मांग उठाकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। वह आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का बहुत करीबी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट