Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 घायल

0
108
Terrorist Attack
वायु सेना के वाहनों के शीशे पर आतंकियों द्वारा बरसाई गई गोलियों के निशान।

Aaj Samaj (आज समाज), Terrorist Attack, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए। वारदात पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शशिधार के पास बीते कल करीब 6.15 बजे की है। आतंकियों न काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

  • 2021 से शुरू हुई घटनाओं में अब तक 22 जवान

इलाके में सर्च आपरेशन जारी

एयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए। उन्हें पास के अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। हमले के बाद भारतीय सेना की अतिरिक्त टुकड़ियां पुंछ में जर्रा वाली गली पहुंच गई हैं।

सुरनकोट के सनई टॉप लौट रहे थे 2 वाहन

एयरफोर्स के दो वाहन सुरनकोट इलाके के सनई टॉप लौट रहे थे। यहां पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने वाहनों के पहुंचते ही एक को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। वाहन के शीशे पर 14 से 15 गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं।

12 जनवरी को कृष्णा घाटी में सैन्य वाहनों को बनाया था निशाना

बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने 12 जनवरी को कृष्णा घाटी इलाके में सैन्य वाहनों को निशाना बनाया था, जिसमें चार जवान बलिदान हो गए थे। इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को डेरा की गली इलाके में सैन्य वाहनों पर हमला किया गया था। अब यह तीसरा हमला है। इन तीनों हमलों में पांच जवान बलिदान हो गए, जबकि कई जवान घायल हुए हैं।

दिसंबर से हुए 3 हमलों की मॉडस आपरेंडी एक

पुंछ में दिसंबर से हुए तीनों हमलों की मॉडस आपरेंडी एक है। पहले से घात लगाए आतंकियों की ओर से शाम के वक्त सैन्य वाहनों पर हमले किए जा रहे हैं। यह हमले जंगल वाले इलाकों में हो रहे हैं। इसके बाद आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगलों में छिप जा रहे हैं और फिर दूर तक चल जा रहे हैं। पुंछ में पिछले 30 महीनों में आतंकियों की ओर से हमले की यह छठी घटना है। 2021 से शुरू हुई घटनाओं में अब तक 22 जवान शहीद हो गए हैं। इन घटनाओं में कई जवान घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook