Terrorist attack may occur in South India, alert issued in all districts of Kerala – Army: दक्षिण भारत में हो सकता है आतंकी हमला, केरल के सभी जिलों में अलर्ट जारी-सेना

0
293

 नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान की बौखलाहट तेज हो गई थी। पाकिस्तान हर कीमत पर इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाना चाहता था जबकि भारत ने इसे हमेशा ही द्विपक्षीय मुद्दा बताया है। पाकिस्तान आंतकी के द्वारा घाटी की शांति भंग करना चाहता रहा है। सेना के अनुसार आतंकी देश के दक्षिणी हिस्से में हमला कर सकते हैं। सेना के दक्षिणी कमान के जनरल आॅफिसर कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने कहा है कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि देश में आतंकी हमला हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि दक्षिणी भारत में आतंकी हमला हो सकता है। सर क्रीक से कुछ नाव बरामद की गई हैं। आतंकी और विरोधी तत्वों की हर मंशा को नाकाम करने के लिए हम सावधानी बरत रहे हैं।’ केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) लोकनाथ बहेरा ने इस मामले में कहा है कि राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘सेना द्वारा दी गई आतंकी हमले की चेतावनी के चलते राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य भर की पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है।’