श्रीनगर में आतंकी हमला, 4-5 लोग घायल 

0
737
brief srinagar attack
brief srinagar attack
आज समाज डिजिटल, जम्मू :
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसमें कुछ नागरिकों के घायल होने की सूचना है। खबर लिखे जाने तक हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा। इस दौरान धमाका होने और इसकी जद में आने से चार से पांच स्थानीय नागरिकों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वारदात के बाद हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू कर दिया गया। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के क्रालचक इलाके में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।